Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरीदाबाद में पुलिसकर्मी ने मांगी रिश्वत, युवक से जमानत के बाद मांगी रिश्वत, पहले भी ले चुका हजारों रुपए

हरियाणा के फरीदाबाद में रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया। जिले के डबुआ थाने से भ्रष्टाचारी की खबर पर सतर्क हुई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को रंगेहाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।

हेड कांस्टेबल अनिल ने युवक से 20 हजार की रिश्वत मांगी, जिसे लेते हुए वह रंगेहाथ पकड़ा गया और गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसकर्मी ने लड़ाई–झगड़े के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था। जिसकी जमानत होने पर भी पुलिसकर्मी ने उससे 20 हजार की रिश्वत मांगी।

 

गिरफ्तार युवक धर्मेंद्र से पुलिसकर्मी पहले ही 2000 रुपए ले चुका था। जिसके बाद दुबारा रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान हो धर्मेंद्र ने एंटी करप्शन ब्यूरो में पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दे दी। शिकायत उपरांत टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई।

 

एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी को गिरफ्तार कर और मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की। आरोपी पुलिसकर्मी फिलहाल में टीम की हिरासत में है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि यह मामला पुलिस विभाग की छवि पर गहरा प्रभाव डालता है।

Exit mobile version