Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार की कार्रवाई से रोष में निजी स्कूल, 15 से 17 अप्रैल तक बसें न चलाने का लिया फैसला

महेंद्रगढ़(दर्शन कुमार): जिले के कनीना में स्कूल बस हादसे के बाद सरकार और प्रशासन की सख्ती से खफा निजी स्कूलों ने अंबाला में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बसें न चलाने का फैंलसा लिया है। उन्होंने कहा कि अगला फैंसला मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा। महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद सरकार और प्रशासन ने निजी स्कूलों के खिलाफ सख्ती बढ़ाते हुए चालान करने शुरू कर दिए है।

निजी स्कूल सरकार की कार्रवाई से रोष में है और चाहते हैं कि जबर्दस्ती चालान न करके नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। खड़ी बसों के चालान न किये जायें। प्रशासन की इस मनमानी के खिलाफ अंबाला में निजी स्कूलों ने 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक स्कूल बसें न चलाने का निर्णय लेते हुए अभिभावकों से सहयोग मांगा है। निजी स्कूलों की लड़ाई हालांकि सरकार और प्रशासन से है लेकिन इसका असर अभिभावकों पर पड़ेगा।

स्कूलों का कहना है वे अपना अगला फैसला मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से बैठक के बाद लेंगे। वहीं प्रशासन स्कूलों को लेकर सख्त नजर आ रहा है। डीसी अंबाला ने अधिकारियों को बैठक ले स्पष्ट कर दिया कि स्कूलों की बसों की चेकिंग की जाए और लापरवाही पर एक्शन लिया जाए। SDM अंबाला दर्शन कुमार ने कहा स्कूल अपनी कमियों को पूरा कर लें अन्यथा चालान किये जायेंगे।

Exit mobile version