Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Geeta University में पंजाबी गायक Gurnam Bhullar ने अपने हिट गानों से मचाया जमकर धमाल

झज्जर: डायमंड दी झांझर फेम पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर ने गीता यूनिवर्सिटी में जमकर धमाल मचाया। उनके सबसे फेमस सॉन्ग डायमंड दी झांझर पर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी झूमते नजर आए। गीता यूनिवर्सिटी नौल्था में आयोजित वार्षिक उत्सव संग्रीला 2024 में पहुंचे गुरनाम भुल्लर ने एक के बाद एक हिट गाने गाकर विद्यार्थियों को झूमने मने पर मजबूर कर दिया।

वही यूनिवर्सिटी में आए मेहमानों ने भी उनके पंजाबी गानों पर भांगड़ा किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता यूनिवर्सिटी के कुलपति एसपी बंसल, चेयरपर्सन गीता बंसल, प्रो चांसलर निशांत बंसल, मानवी बंसल, अंकुश बंसल, नेहा बंसल, वीसी डॉ विकास सिंह और पीवीसी डॉक्टर गुलशन चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

वहीं एक बातचीत में पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर ने बताया कि उन्हें गीता यूनिवर्सिटी में आकर बहुत अच्छा लग रहा है वह खुद पिछले काफी दिनों से इस शो की इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अपने पेरेंट्स से उन्हें काफी सपोर्ट मिला है। उन्होंने पंजाबी गायकी के इस सफर में काफी साथ दिया।

Exit mobile version