Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चुनावों को लेकर अलर्ट हुई रेलवे पुलिस, चेकिंग के दौरान RPF की टीम ने 2 यात्रियों से सोना और नकदी की बरामद

अंबाला: विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे पुलिस का सख्त पहरा है। स्टेशन व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। लगातार अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेन में चैकिंग के दौरान दो‌ व्यक्तियों से दो किलो तीन सौ ग्राम के लगभग आभूषण और एक लाख 17 हजार नकदी पकड़ी गई है।

बताया जा रहा है कि दोनों यात्री अमृतसर के रहने वाले हैं और यह कोटा से जालंधर बाय रोड अमृतसर के लिए रवाना हो रहे थे। RPF इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि हरियाणा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा ट्रेन संख्या 12471 में चेकिंग करते समय बी 2 कोच में दो व्यक्ति संदिग्ध हालात में मिले।

जिनके बैग को चेक करने पर दो किलो तीन सौ ग्राम के लगभग आभूषण और एक लाख 17 हजार नकदी मिली। आरपीएफ द्वारा कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके इनकम टैक्स को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। अग्रिम कार्यवाही हेतु इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जांच कर रहा है।

रेलवे पुलिस का कहना है दोनों युवक अमृतसर के रहने वाले हैं और दोनों सुनार का काम करते हैं। इनके पास हाथ से बना बिल है जो संदिग्ध टाइप का प्रतीत हो रहा है। अग्रिम कार्यवाही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी है।

Exit mobile version