Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नूंह में बरसात बनी आफत…स्कूल की गिरी दीवार, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

नूंह: बरसात अब राहत के बजाय आफत बन गई है। इलाके में पिछले कई दिन से हुई अच्छी बरसात की वजह से न केवल घरों में और दुकानों में बरसात का पानी घुसने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है बल्कि अब मकान और दीवार भी गिरने लगे हैं। ताजा मामला नूंह शहर का है। जहा राजकीय गर्ल्स प्राइमरी पाठशाला की दीवार गिरने से उसके समीप बंधे गौवंश पर दीवार का मलबा गिर गया।

दीवार का मलबा गिरते ही लोगों ने गाय को निकालने का सिलसिला शुरू कर दिया। महिला और पुरुष सभी मलबे को हटाने में जुट गए। जिसकी वजह से एक बेजुबान गोवंश बछिया की जान बच गई। यह घटना वार्ड नंबर 11 नूंह शहर के पार्षद योगेश के घर के समीप हुई। बता दे कि गोवंश बंधा हुआ था, जो पार्षद के परिवार का ही बताया जा रहा है।

गनीमत रही कि बेजुबान को बचाने के लिए तुरंत इंसान राहत बनकर पहुंच गए और समय रहते उसकी जान बचा ली गई। दूसरी तरफ पिनगवां कस्बे में अपने बच्चों को लेकर रात्रि के समय मकान में एक महिला बरसात की वजह से जाग रही थी। इस दौरान उनका मकान गिर गया, जिससे बच्चों और महिला को मामूली चोटें आई हैं।

इसके अलावा ठीक एक दिन पहले नूंह खंड के ही बीबीपुर गांव में मकान गिरने से मां – बेटे चोटिल हो गए थे। जिसमें 6 वर्षीय बेटे को गंभीर चोटें आई थी और उसे नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही जिले से कई ओर मकान गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

ज्यादातर मकान खंडहर स्थिति के बताए जा रहे हैं, लेकिन जिस बरसात के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब वही बरसात लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। सबसे खास बात यह है कि राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला की दीवार जब गोवंश पर गिरी तो यह पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Exit mobile version