Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अनजान को लिफ्ट देने के लिए रिकवरी एजेंट ने रोकी बाइक,फिर जो हुआ उसका अंदाजा लगाना मुश्किल

यमुनानगर(हरीश कोहली): जब आप बाइक या कार पर कहीं जा रहे हो और बीच राह कोई इंसान हाथ से इशारा कर आपसे लिफ्ट मांगे तो एक पल के लिए मन में ख्याल आ ही आता है की नाजाने लिफ्ट मांगने वाला कितना मजबूर होगा और आपको इंसानियत के नाते उसे आगे तक छोड़ देना चाहिए। मगर यकीन मानिए इसी बात का फायदा उठाकर अपराधी अब तक ना जाने कितने बेकसूर लोगों के साथ लूट, मारपीट, अपहरण और हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

ताजा मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले से सामने आया है। जहां एक निजी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट विनीत को एक युवक को अपनी बाइक पर लिफ्ट देना उस वक्त महंगा पड़ गया जब वह ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहा था। लिफ्ट लेने वाला युवक थोड़ा आगे चलने के बाद विनीत को चाकू की नोक पर धमकाते हुए कहता है कि चुपचाप उसके बताए हुए ठिकाने की तरफ चलता रहे। थोड़ा आगे चलने के बाद लिफ्ट लेने वाले बदमाश के दो अन्य साथी पहले से तैयार खड़े होते हैं।

जो विनीत के बाइक रोकते ही उसपर टूट पड़ते हैं तीनों उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करते हैं और विनीत की सोने की अंगूठी, चेन, चांदी का कड़ा, मोबाइल और 11 हजार 500 रुपये लूटकर उसे नहर के पानी में धक्का दे मौके से फरार हो गए। किसी तरह विनीत नहर से निकला और अपने घर पहुंचा। वही स्पेशल सेल इंचार्ज राजेश ने बताया की इस वारदात में शामिल तीन में से दो बदमाशों को पकड़ लिया गया है।

जिनकी पहचान चिट्टा मंदिर रोड शांति कॉलोनी निवासी शुभम और सलाम के नाम से हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में लूट की वारदात का खुलासा किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अधिकारी राजेश ने दावा किया कि इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी किरण को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसने चाकू की नोक पर विनीत के साथ लूटपाट की की वारदात में मुख्य भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version