Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर 15-20 लोगों ने किया हमला, परिवार के 7 सदस्य घायल

REWARI Family Attack : हरियाणा के रेवाड़ी में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर 15-20 लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद ट्रॉमा सेंटर पहुंची गोकल गेट चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।

दरअसल, मोहल्ला संघी का बास में रहने वाले अमर सिंह के बेटे चिराग ने करीब डेढ़ साल पहले पड़ोसी में ही रहने वाली एक लड़की के साथ लव-मैरिज की थी। अमर सिंह के मुताबिक, शादी के बाद लड़की के परिजन खफा थे। उस वक्त भी लड़की के भाई सहित परिवार के लोगों ने उनके परिवार पर हमला बोल दिया था।

इसके बाद से ही पड़ोस का परिवार रंजिश पाले हुए हैं। घायल अमर सिंह ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में ही सोए हुए थे। पास में ही काली माता का मंदिर हैं। यहां पर 15-20 लड़के शराब पी रहे थे। काफी देर गाली-गलौज करने के बाद आरोपी उनके घर के बाहर आ गए और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।

अमर सिंह आवाज सुनकर बाहर आए तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। बीच बचाव में अमर सिंह का बेटा पंकज, भाई कवर सैन, दीपू, संजय और विनय आए तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। इस बीच उनके छोटे भाई की बहू सुमन लत्ता पर भी आरोपियों ने एक के बाद एक कई वार किए। तो वही बुरी तरह घायल होने के बाद उन्होंने अपने घर के अंदर घुसकर जान बचाई।

दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद आरोपियों ने खिड़की से पत्थर और लाठी-डंडे फैंकने शुरू कर दिए। आपको बता दे कि करीब आधे घंटे तक आरोपियों ने अमर सिंह के घर के बाहर हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी शिकायत डॉयल-112 पर दी। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

घायलों को तुरंत इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। आरोपियों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के सिर फोड़ने के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट मारी। गोकल गेट चौकी पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है। उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version