फरीदाबाद: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। मामला खेड़ी कला इलाके का है तेज रफ्तार कार ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ऑटो चालक राजेश ने बयान में कहा,वह रोजाना की तरह बच्चों को ऑटो में लेकर हैरोल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे जैसे ही उन्होंने स्कूल के आगे से ऑटो को मोड़ा , तभी तेज रफ्तार कार चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी।
जिसके चलते ऑटो पलट गया और सभी बच्चे ऑटो के नीचे दब गए। इस हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने ऑटो को उठाया और बच्चों को ऑटो के नीचे से निकल,तब तक कर चालक मौके से फरार हो गया। घायल बच्चों का बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।