रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की 5 गुना फीस बढ़ाने के विरोध में छात्र युवा संघर्ष समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में एमडीयू के गेट एक बाहर बढ़ाई हुई फीस वापस करने के लिए पकोड़े तल कर विरोध जताया गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन इस फीस को जल्द से जल्द वापस नहीं लेता तो सभी विद्यार्थी एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे।
छात्र नेता दीपक धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में गुणवत्ता सहित कम से कम फीस में विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया करवाना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि सरकार विश्वविद्यालयों से पल्ला झाड़ चुकी हैऔर विश्वविद्यालय मनमानी फीस विद्यार्थियों से वसूल कर रहे हैं ।