Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहतक में LIC कर्मचारी के घर चोरी, सोने के जेवरात और 80 हजार रुपये नकदी चोरी

Rohtak Theft in House

Rohtak Theft in House : रोहतक की नेहरू कॉलोनी में चोरों ने एलआईसी कर्मचारी के बंद मकान को निशाना बनाया। चोरी की वारदात उस समय हुई जब परिवार वैष्णो देवी गया हुआ था। चोरों ने पीछे से मकान व अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। परिजनों को जब मामले का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक की नेहरू कॉलोनी निवासी अमित ने सिटी थाना पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में बताया कि वह एलआईसी में कार्यरत हैं। 17 नवंबर को सुबह करीब 7:15 बजे वह अपने मकान को ताला लगाकर परिवार सहित वैष्णो देवी जम्मू गए थे।

18 नवंबर को रात करीब 11 बजे उनके दोस्त कृष्ण ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है और मकान का ताला टूटा हुआ है। 19 नवंबर की शाम करीब 6:15 बजे वह अपने परिवार सहित घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अलमारी भी टूटी हुई थी और घर में सामान बिखरा पड़ा था।

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने घर आकर सामान चेक किया तो पाया कि जेवर और नकदी चोरी हो चुकी थी। उन्होंने पाया कि घर से 1 सोने का हार, 1 सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठियां और करीब 80 हजार रुपये नकद चोरी हो गए। उन्होंने अलमारी में अपने जेवर और नकदी रखी हुई थी। आरोपी चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version