Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में अगले साल सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 3700 करोड़ रुपये : चौटाला

भिवानी: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार सड़कों के जाल को मजबूत कर रही है और अगले साल सड़क निर्माण पर 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। चौटाला मंगलवार को भिवानी जिले में विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए ग्राम सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिले में सिवानी से सिघानी गांव और लोहानी-ओबरा-बहल सड़क के निर्माण पर 57 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है और किसानों को उनकी उपज की पूरी कीमत मिल रही है।

चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार 14 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की चिंताओं को दूर करने की जिम्मेदारी ली है और इसलिए उन्हें(किसानों को) चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Exit mobile version