Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में सेल्समैन के साथ हुई मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, शराब ठेके पर लूटपाट

हरियाणा के हिसार में शराब के ठेके से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लूटपाट के साथ–साथ आरोपियों ने ठेके में मौजूद सेल्समैन को भी बुरी तरह पीट–पीटकर घायल कर दिया। सेल्समैन ने सूचना पुलिस को दी जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी भाग चुके थे।

 

सेल्समैन ने बताया कि वह मूलरूप से झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है। पिछले ढाई महीने से हिसार में शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा था। उसका नाम जोगिंदर है। मात्रश्याम गांव में स्थित शराब ठेका जेलदार वाइन फॉर्म का है। इसे गांव न्याणा निवासी मंजीत संभालता है।

 

जोगिंदर ने बताया कि देर रात 1 बजे वह दुकान के अंदर सो रहा था। इसी बीच जाल में लगे ताले को तोड़ने की आवाज आई। जिसे सुनकर वह उठ गया। बाहर आकर उसने पूछा भी कि क्या चाहिए तो कोई आवाज नहीं आई। थोड़ी देर बाद ताला टूटने की आवाज आई।

 

जोगिंदर ने अन्य आदमियों को फोन कर सूचना भी दी, लें तब तक बदमाश ताला तोड़ चुके थे। आरोपी ने जाल का तला तोड़ने के बाद शटर में सरिया फंसा कर उसे उठा दिया। जिसके बाद अंदर प्रवेश करना आसान हो गया।

 

बदमाशों में से 2 बाहर ही रहे और एक अंदर घुस जिसके हाथ में लोहे की क्षडी थी। जिसके आगे के जिसे में कांटेनुमा चक्र लगा था। अंदर ही उसने जोगिंदर पर हमला करना शुरू कर दिया। और रुपए आदि मांगने लगा। बदमाश गल्ले में रखे 20–25 हजार रुपए लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों ने शॉल से अपना मुंह ढक रखा था।

Exit mobile version