विज्ञापन

डूंगेका गांव के सरपंच पर लगे गबन के आरोप, सरपंच ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले पिनगवां ब्लॉक के गांव डूंगेजा में गांव के अरशद पंच ने गांव की सरपंच संजीदा पर फर्जी हस्ताक्षर कर 1,95,600 रुपए निकाल कर गबन करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता ने केई जगह पर शिकायत की थी। शिकायतों की कई जगह पर जांच भी हो चुकी है।

शिकायतकर्ता पंच द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सरपंच पक्ष के लोगों ने निराधार बताया है। सरपंच पक्ष के लोगों का कहना है कि पार्टी बाजी के चलते यह झूठे आरोप लगाए गए हैं। सरपंच का कहना है कि पूरे सबूत के साथ पैसे निकाले गए थे। जिन्हें विकास कार्यों के लिए खर्च किया गया था,

उन्होंने बताया कि एक झगड़े का मामला चल रहा है उसी को दबाने के लिए ये आरोप लगाए जा रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि इकबाल ने बताया कि पूर्व सरपंच ने करोड़ों का घोटाला किया था जिसकी कई जगह पर शिकायत की गई थी उसकी जांच चल रही है।

उनका कहना है कि प्रशासन ने हमारी शिकायतों पर तो कोई ध्यान नहीं दिया बल्कि हमारे खिलाफ लगाई गई झूठी शिकायतों को लेकर हम पर दबाव बनाया जा रहा है,इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए हमने कोई गबन नहीं किया।

Latest News