Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डूंगेका गांव के सरपंच पर लगे गबन के आरोप, सरपंच ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

शिकायतकर्ता पंच द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सरपंच पक्ष के लोगों ने निराधार बताया है। सरपंच पक्ष के लोगों का कहना है कि पार्टी बाजी के चलते यह झूठे आरोप लगाए गए हैं। सरपंच का कहना है कि पूरे सबूत के साथ पैसे निकाले गए थे। जिन्हें विकास कार्यों के लिए खर्च किया गया था,

उन्होंने बताया कि एक झगड़े का मामला चल रहा है उसी को दबाने के लिए ये आरोप लगाए जा रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि इकबाल ने बताया कि पूर्व सरपंच ने करोड़ों का घोटाला किया था जिसकी कई जगह पर शिकायत की गई थी उसकी जांच चल रही है।

उनका कहना है कि प्रशासन ने हमारी शिकायतों पर तो कोई ध्यान नहीं दिया बल्कि हमारे खिलाफ लगाई गई झूठी शिकायतों को लेकर हम पर दबाव बनाया जा रहा है,इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए हमने कोई गबन नहीं किया।

Exit mobile version