Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भिवानी में स्कूल बस ने महिला को मारी टक्कर, महिला को कुचलते हुए गुजरी बस, आरोपी फरार, हादसे में मौत

हरियाणा के भिवानी में स्कूल बस चालक ने राह चलती महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला।की मौत हो गई। बस चालक मौके से बस छोड़ कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

हादसे का शिकार हुई महिला की पहचान 38 वर्षीय नंदगांव निवासी रमेश देवी के रूप में हुई है। जो अपने खेतों से होकर वापस घर की और जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गई। स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। तत्पश्चात बस चालक महिला के ऊपर से बस को गुजरते हुए ले गया।

 

जिसके बाद चालक थोड़ा आगे जाकर रुका भी लेकिन जब ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी तो वह बस को छोड़ कर भाग निकला। राहगीरों ने महिला के परिजनों ओर पुलिस को हादसे की सूचना दी। परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया है। परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बस का नंबर पुलिस के पास मौजूद है। जिससे आरोपी का पता लगाना आसान हो गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version