Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंचकुला में पलटी स्कूल बस, बस में सवार स्कूली बच्चों के बीच डर का माहौल, चालक ने कहा बारिश के कारण हुआ हादसा

हरियाणा के पंचकुला में स्कूल बस के पलटने से सड़क हादसा हो गया। बस में कुल 5 बच्चे सवार थे। जो स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए बस में सवार हो स्कूल जा रहे थे। तभी अचानक बस रास्ते में ही पलट गई। बस में मौजूद सभी बच्चे सहमे हुए है। इनमे से एक को गंभीर चोटें आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चिकित्सकों का कहना है की बच्चे की हालत स्थिर है। परेशानी की कोई बात नही है। वहीं बस पलटने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्कूल के प्रिंसिपल।मौके।पर पहुंच गए।बस निजी विद्यालय सतलुज पब्लिक स्कूल की है रामगढ़ इलाके में स्थित गांव कणोली से गांव खंगेसरा जाते वक्त पलट गई। बस का क्रमांक– CHO 1TA3209 हैं।

बस चालक की पहचान गांव गढ़ी कोटाहा निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई हैं। पूछताछ में बस चालक ने बताया कि बस का संतुलन अचानक से बिगड़ गया। जिस कारण बस सड़क से नीचे उतर गई। काबू करने की कोशिश की लेकिन तब तक बस सड़क किनारे खेतों में पलट गई। हादसे के वक्त तेज बारिश भी हो रही थी। चालक का कहना है कि तेज बारिश के कारण बस पलट कर खेतों में गिर गई।

 

ग्रामीण बच्चों की पुकारे सुन कर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो सभी दंग रह गए। बस खेत में गिरी हुई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों को बस की खिड़की के द्वारा बाहर निकाला। बस गेट की तरफ से पलटी थी, जिस कारण बस का दरवाजा भी बंद हो गया था।

 

बस का शीशा तोड़ कर घायल बच्चे को बाहर निकालकर तुरंत लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां बच्चे को भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद बताया की बच्चे की हालत अब स्थिर है। घटनास्थल पर पहुंचकर अभिभावकों और प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया।

Exit mobile version