Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SDM ने स्कूल बसों का निरीक्षण कर सुरक्षित वाहन पॉलिसी के दिए निर्देश

गन्नौर(अनिल पांचाल ) : एसडीएम डा. निर्मल नागर ने मंगलवार को निजी स्कूल बसों का निरीक्षण किया। उनके साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्पीड गवर्नर, बसों पर पीला पेंट, आनर का नाम, फिटनेस सर्टिफिकेट, ड्राइवर का हेल्थ चेकअप, ड्राइवर का वैध लाइसेंस, आधार नंबर और मोबाइल नंबर आदि की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान स्कूल बसों में सभी व्यवस्थाएं सही पाई गईं। एसडीएम ने कहा कि यह सभी मानक बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि उनके वाहन पूर्ण रूप से फिट और सुरक्षित हों ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

एसडीएम ने निजी स्कूल संचालकों को सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। एसडीएम डा. नागर ने आम लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए केवल स्कूल बसों का ही उपयोग करें और किसी भी अवैध वाहन का सहारा न लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई स्कूल संचालक इन दिशा-निदेशरें का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version