Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिलाई सेंटर संचालन विवाद मामले में नपा SDM ने दिया आदेश, रामलीला मैदान को लगाया गया ताला

SDM Issued Order Loharu

SDM Issued Order Loharu : स्थानीय रामलीला मैदान में सिलाई सेंटर के संचालन के लिए प्रशासन और लोहारू समस्या समाधान सामाजिक संगठन के बीच चल रहे विवाद में नपा प्रशासन ने एसडीएम के ओदश के बाद बुधवार को रामलीला मैदान को ताला लगा दिया। ध्यान रहे रामलीला के संचालन से पहले रामलीला मैदान में बने कमरों में महिला नारी शक्ति सिलाई सेंटर द्वारा संचालित किया जा रहा था।

परंतु रामलीला के समापन के बाद सामाजिक संगठन फिर से सिलाई सेंटर चलाने की प्रशासन से मांग कर रहा था जो महिलाओं सहित 28 अक्टूबर को एसडीएम से मिलकर सिलाई सेंटर के संचालन की गुहार लगाई थी। लोहारू समस्या समाधान के संस्थापक प्रदीप सैनी ने बताया कि लोहारू में पिछले करीब तीन माह से नारी शक्ति के उत्थान हेतु प्रशासनिक सहमति से आदर्श रामलीला मैदान में सिलाई सेंटर संचालित किया जा रहा था।

पिछले दिनों रामलीला के आयोजन के लिए नगर वासियों ने प्रशासन व एसडीएम के समक्ष गुहार लगाकर उक्त सिलाई सेंटर को रामलीला आयोजन संपन्न होने तक एक धर्मशाला में स्थानांतरित कर दिया था। उस समय प्रशासन द्वारा यह कहा गया था कि रामलीला आयोजन संपन्न होने के बाद सिलाई सेंटर का सामान वापस रामलीला मैदान में रखवा दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एसडीएम के आश्वासन पर उन्होंने सिलाई सेंटर को धर्मशाला में स्थानांतरित किया था परंतु करीब डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी उन्हें सिलाई सेंटर को रामलीला मैदान में संचालित नहीं करने दिया जा रहा है। इस बारे में नपा सचिव तेजपाल सिंह तंवर ने बताया कि रामलीला मैदान की जमीन हरियाणा सरकार की जमीन है।

इस पर सिलाई सेंटर चलाने के लिए दो पक्षों में विवाद चल रहा था। एसडीएम मनोज दलाल के आदेश के बाद रामलीला मैदान को ताला लगाकर नपा ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब रामलीला मैदान प्रशासन के कब्जे में रहेगा। यहां पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन के आदेशों की सभी को अनुपालना करनी होगी।

Exit mobile version