Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए टीचर्स की भर्ती तक रिटायर्ड टीचर्स की ली जाएंगी सेवाएं- Moolchand Sharma

 

चंडीगढ़: बेहतर शिक्षा को लेकर चंडीगढ़ में अहम बैठक आयोजित की गई। आपको बता दें कि, हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा को बेहतर करने के लिए 3 पैरामीटर्स महत्वपूर्ण हैं। पहला इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरा टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ़ और तीसरा उस संस्थान का प्रिंसीपल यदि प्रिंसीपल ज़िम्मेदार और मेहनती होगा तो कुछ कमियां भी यदि उस संस्थान में है, तो वो स्थानीय स्तर पर उनका निवारण कर सकता है।

उन्होंने बताया कि तीनों विभागों में प्रिंसिपल की पदोन्नति बड़े लेवल पर की गई है सभी पात्र अधिकारियों को पदोन्नत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्रूटमेंट जो काफ़ी सालों से रुकी हुई थी उसे स्ट्रीमलाइन करके कुछ रिक्रूटमेंट तो कर दी गई है। बाक़ी के लिए कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जब तक टीचर्स की भर्ती नहीं हो जाती तब तक रिटायर्ड टीचर्स को अनुबंध पर लगाया जाएगा।

उच्चतर शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जन संवाद और सीएम विंडो पर विभाग से संबंधित शिकायतों का रिव्यू करें और उन्हें जल्द से जल्द इन्हें सुलझाया जाए। उन्होंने कहा की किसी भी संस्थान में लाइब्रेरी और लैब्स पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। तकनीकी शिक्षा में यह प्रयास होना चाहिए कि लैब्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को लैब्स में ट्रेनिंग ना मिले तो वह फील्ड में काम नहीं कर सकता।

Exit mobile version