हरियाणा डेस्क: करनाल-कैथल रोड पर सिरसी गांव के पास तीन से चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। गाड़ियां को हुआ काफी नुकसान पहुंचा है। गाड़ियों के आगे मिट्टी के डंपर चल रहे थे डंपर चालक ने अचानक से कट मार दिया और रेत से भरा हुआ ट्रक पीछे गाड़ियों में टकराया। इसकी वजह से तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई।
पुलिस अधिकारी भारत भूषण ने बताया करनाल कैथल रोड पर कई गाड़ियां आपस में टकरा गई है और गाड़ियों में नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं आई है .. हालांकि गाड़ियां का काफी नुकसान हुआ है पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो बड़े ट्रक मिट्टी से भरे हुए पैरेलल चल रहे थे। एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे और एक ट्रक ने जो मिट्टी से भरा हुआ था। उसके चालक ने अचानक कट मार दिया जिससे ये हादसा हुआ है करीब 4 से 5 गाड़ियां आपस में टकराई हैं और चोटें भी आई है।