Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जींद SP के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप: राज्य महिला आयोग ने CM Saini को लिखा पत्र

चंडीगढ़: हरियाणा राज्य महिला आयोग ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर जींद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार को यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते उनकी वर्तमान पोस्टिंग से स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। यह स्थानांतरण अनुरोध नई दिल्ली में आयोजित महिला आयोग की सुनवाई के बाद किया गया है, जिसमें सुमित कुमार उपस्थित हुए थे।

जींद के एसपी सुमित कुमार पर महिला पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने हरियाणा के सीएम को लिखे पत्र में कहा, “आयोग ने आजकल विभिन्न सोशल मीडिया नेटवर्क और समाचार चैनलों पर वायरल इस गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लिया है और आज 29 अक्टूबर 2024 को सुनवाई की है, जिसमें जींद के एसपी सुमित कुमार व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अध्यक्ष के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

महिला आयोग ने राज्य सरकार से जींद के एसपी को छुट्टी पर भेजने या उनका तबादला करने की सिफारिश की है। “आप स्वयं पहले से ही जानते हैं कि यह मामला समाचारों में बहुत तेजी से फैल रहा है। सुनवाई के दौरान तथ्यों पर विचार करने के बाद आयोग आपसे अनुरोध करता है कि इस मामले में जांच पूरी होने तक जींद के एसपी सुमित कुमार का तबादला किया जाए या उन्हें मुख्यालय में नियुक्त किया जाए या छुट्टी पर भेजा जाए। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कहा कि अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

ताकि उनके प्रभाव के कारण जांच प्रभावित न हो। इससे पहले 26 अक्टूबर को पहलवान से नेता बनी विनेश फोगट ने दोषियों को सजा देने की मांग की थी और कहा था कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि हरियाणा सरकार या केंद्र हरियाणा पुलिस की इन महिलाओं के साथ न्याय करेगी। उनकी आवाज को या तो दबा दिया गया है या हर दिन दबाया जा रहा है। लेकिन जिस तरह समाज के हर वर्ग ने हमारा समर्थन किया है, हम और पूरा समाज भी उनके साथ है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

Exit mobile version