विज्ञापन

शिमला हिमाचल से ज्यादा ठंडा हुआ हरियाणा, जानिए कैसा है अंबाला का हाल

अंबाला: शिमला हिमाचल से ज्यादा ठंडा हुआ हरियाणा, घने कोहरे व कड़ाके की ठण्ड ने लोगो को ये कहने को मजबूर कर दिया, कि अब तो सृष्टि मे ही सब कुछ बदल गया। हिमाचल मे बर्फ चाहिए लेकिन वहां धूप निकल रही है यहाँ धूप चाहिए

लेकिन धूप नहीं है। अमूमन माना ये जाता है कि मकर सक्रांति के बाद मौसम में गर्माहट आनी शुरु हो जाती है। लेकिन आज भी सुबह होते ही घने कोहरे ने सवको आंख दिखा दी। सारा जनजीवन अस्त- व्यस्त कर के रख दिया घने कोहरे मे विजिबिल्टी बहुत ही कम हो गई है।

जिससे खासकर वाहन चालको को बहुत परेशानी हो रही है उस पर कड़ाके के ठण्ड ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में सूर्य देव के दर्शन होने भी मुश्किल हो गए है अगर कुछ समय के लिए सूर्य देव लोगो को दर्शन देते भी है। तो वही शाम से ही घना कोहरा शुरू हो जाता है।

Latest News