Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिरसा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांटेड इनामी बदमाश को किया काबू

सिरसा: जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हरियाणा व राजस्थान में 62 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को पुख्ता सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ पुलिस इंचार्ज संदीप कुमार में नेतृत्व में टीम ने खरड़ पंजाब से काबू किया है। पिछले 10 सालों से आरोपी संजय निवासी गांव फूलकां जिला सिरसा लूटपाट, डकैती और सशस्त्र अधिनियम के मामलों में फरार चल रहा था।

वर्ष 2014 में संजय और उसके साथियों के खिलाफ चोपटा थाना में लूटपाट और सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आठ आरोपियों को पहले ही काबू किया जा चुका है। यह इकलौता अपराधी बच गया था और इस पर चोपटा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इसी तरह हिसार में इस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। कुल मिलाकर हरियाणा व राजस्थान में इस पर 62 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

आप को बता दे कि asp दीप्ति गर्ग ने बताया कि अपराध की दुनिया में आने से पूर्व संदीप एथलीट था और राज्य स्तरीय गेमों में हिस्सा ले चुका था। 12वीं पास संदीप अब मोस्ट वांटेड अपराधी था। इस पर अलग-अलग थानों में डकैती, लूटपाट और सशस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। स्पेशल स्टाफ पुलिस ने इसे काबू कर लिया है। अब आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान इससे लूटी गई राशि और वारदातों में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे।

Exit mobile version