विज्ञापन

Sirsa: 23 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पानीपत से पुलिस ने किया काबू

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विनय पुत्र जगबीर सिंह निवासी गांव डिकाडला जिला पानीपत के रूप में हुई है।

सिरसा (रवि बंसल) : साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने टेलीग्राम के माध्यम से घर बैठे शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्टमेंट कर टास्क पूरा करने के नाम पर मोटा मुनाफे का लालच देकर संतनगर निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह से 22 लाख 90 हजार 340 रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को पानीपत के समालखा क्षेत्र से काबू किया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विनय पुत्र जगबीर सिंह निवासी गांव डिकाडला जिला पानीपत के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर 25 हजार रुपए ठगी की राशि व वारदात में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित संतनगर निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र जसविंद्र सिंह की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में बीती 16 दिसंबर को साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के आरोपी को पानीपत के समालखा क्षेत्र से काबू कर लिया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति ठगी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

Latest News