Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिरसा पुलिस ने 2 दिन में सुलझाई लूट की गुत्थी, 4 आरोपी किए गिरफ्तार

Sirsa police solved Case : पुलिस ने दो दिन पहले 29 अक्टूबर को गांव रंगड़ी में हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की।

सिरसा शहर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा की हाउसिंग बोर्ड सिरसा का रहने वाला जसबीर सिंह जब लगभग 3 लाख 39 हजार रूपये बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। तो रंगड़ी रोड पर तीन लड़कों ने उससे नकदी छीन ली जिसके बाद सिरसा के शहर थाना में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एवीटी,सीआईए स्टाफ और शहर थाना की टीमों का गठन किया गया जिसके बाद साइबर सेल की मदद से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Sirsa police solved Case

चारों आरोपी सिरसा के रहने वाले हैं जिनमे से एक आरोपी जो कि अमेजॉन फैक्ट्री में काम करता था उसी ने रेकी कर उक्त तीनो युवाओं को नकदी के बारे में सुचना दी थी जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version