Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के लिये तैयारियां जोरों पर, 21 नवंबर को CM सैनी करेंगे भूमि पूजन

Sirsa Sarsai Nath Medical College

Sirsa Sarsai Nath Medical College : सिरसा में बनने वाले सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। 21 नवंबर को मुख्यमंत्री स्वयं सिरसा में आकर भूमि पूजन करेंगे। आपको बता दे की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा वासियों को सौगात देते हुए सिरसा में सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है। जिसकी लागत तकरीबन 1000 करोड़ रुपए आएगी और यह मेडिकल कॉलेज 500 बेड का होगा।

वही मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि 21 तारीख को सिरसा में मुख्यमंत्री आ रहे हैं और मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे इसकी तैयारी की जा रही है। वही भाजपा जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत बड़ी सौगात सिरसा वासियों को सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज के रूप में मिली है। उन्होंने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र में सिरसा जिला बहुत ही पिछड़ा इलाका था अब मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने से साथ लगते अन्य जिलों को भी इसका बहुत लाभ मिलेगा।

Exit mobile version