सोनीपत : हरियाणा का सोनीपत जिला क्राइम का हब बनता जा रहा है। गोहाना के गांव छिछड़ाना में एक बार फिर खूनी वारदात देखने को मिली, जहां गांव के सरपंच राजेश उर्फ राजू को बदमाशों ने गोलियों मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोलियां लगने से सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
सरपंच की हत्या के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते हत्या की गई है। सरपंच चुनाव से ठीक दो दिन पहले प्रत्याशी दलबीर की हत्या कर दी गई थी। मौके पर एफएसएल टीम पहुंची, पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
गौरतलब है कि छिछड़ाना गांव में सरपंच के चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी दलबीर की वोटिंग से दो दिन पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। तब बरोदा थाना में पूर्व सरपंच समेत 13 लोगों पर हत्या और षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब सरपंच राजू की हत्या दलबीर हत्याकांड की रंजिश मानी जा रही है।
परिजनों ने बताया कि जब सरपंच राजेश खेत की ओर जा रहे थे तो रास्ते में कुछ बदमाश छुपे हुए थे। जिन्होंने आगे और पीछे से उन्हें घेर कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।