विज्ञापन

सोनीपत : माल ढुलाई के बहाने बुलाकर ई-रिक्शा चालक से मारपीट, संवेदनशील अंग में डाली बोतल, मामला दर्ज

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक ई-रिक्शा चालक को माल ढुलाई के बहाने बुलाकर कथित तौर पर उसे पीटने और सुनसान स्थान पर ले जाकर संवेदनशील अंग में शराब की बोतल डालने का मामला सामने आया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित चालक को अस्पताल में.

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक ई-रिक्शा चालक को माल ढुलाई के बहाने बुलाकर कथित तौर पर उसे पीटने और सुनसान स्थान पर ले जाकर संवेदनशील अंग में शराब की बोतल डालने का मामला सामने आया है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके बयान के आधार पर मारपीट व कुकर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने बताया कि पीड़ित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है और सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है और ई-रिक्शा चलाकर अपना भरण-पोषण करता है।

प्रवक्ता ने पीड़ित के बयान के हवाले से बताया कि 2021 में उसकी प}ी उसे छोड़कर चली गई थी और पुनीत नामक युवक के साथ रह रही थी। पीड़ित के मुताबिक आठ सितंबर को घर में था तभी पुनीत का फोन कॉल आया जिसे वह उठा नहीं सका। इसके बाद पुनीत ने अन्य नंबर से उसे फोन कॉल किया। बयान के मुताबिक पुनीत ने उसे मामा भांजा चौक के पास बुलाया और ई-रिक्शा के जरिये एक कूलर ले जाने की बात कही। जब वह मामा-भांजा चौक पर पहुंचा तो पुनीत व उसका दोस्त वहां पर मिले और उसे ऋषि कॉलोनी के श्मशान घाट की तरफ ले गए। प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने पुनीत को ई-रिक्शा वहीं छोड़ने को कहा और उसे बाइक पर बैठाकर चीनी मिल के पास नाला के निकट ले गए जहां पर उन्होंने उसकी पिटाई की।

पीड़ित के मुताबिक इसके बाद दोनों आरोपी रिक्शा चालक को एक कमरे में ले गए और वहां पर दोनों ने शराब पी और फिर से उसकी पिटाई की एवं संवेदनशील अंग में शराब की बोतल डाल दी। प्रवक्ता ने बयान के हवाले से बताया कि आरोपी पीड़ित को नौ सितंबर को तड़के घटना की जानकारी किसी और को देने पर जान से मारने की धमकी देकर ई-रिक्शा के साथ कामी रोड पर छोड़ कर चले गए।पीड़ित ने बताया कि इसके बाद वह बस स्टैंड पर गया और ई-रिक्शा मालिक को बुलाया। रिक्शा मालिक उसे अपने कमरे पर ले गया जहां पर वह दिन भर रहा।

प्रवक्ता ने बताया कि नौ सितंबर की रात करीब आठ बजे रिक्शा मालिक उसे एक परिचित के यहां छुड़वा दिया। रिक्शा चालक ने जब परिचित को घटना की जानकारी दी तब उसने डायल-112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रवक्ता ने बताया कि सिविल लाइन में नौ सितंबर की देर रात पुनीत व उसके साथी के खिलाफ मारपीट, कुकर्म, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Latest News