Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोनीपत : ट्रेन में आग लगने की फैली झूठी अफवाह, दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

सोनीपत : जिले के हरसाना रेलवे स्टेशन पर दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे कि ट्रेन में आग लगने की झूठी अफवाह फ़ैल गई। इस अफवाह के बाद ट्रेन में हड़कंप मच गया और जिस दौरान किसी ने हरसाना कला रेलवे स्टेशन पर ही चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन में सवार कुछ लोग नीचे उतरने लगे और इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।

इसकी वजह से दो युवकों के मौके पर मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। जीआरपी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर में सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस के मुताबिक सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में आग की झूठी अफवाह फैल गई। इस दौरान आनन फानन में किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन में सवार कुछ लोग नीचे उतरने लगे और इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दोनो युवकों की मौत हो गई।

GRP में तैनात एएसआई अजय ने बताया कि हरसाना के खेतों में कहीं आग लगी हुई थी किसी ने आग लगने का जिक्र किया। ट्रेन में सवार लोगों ने सोचा कि ट्रेन आग लगने की बात हो रही हैं लोग डर गए जबकि यह सच नहीं था केवल अफवाह थीं। पुलिस ने बताया कि एक युवक की पहचान मयंक निवासी पुंडरी के रुप में हुईं। लेकिन अभी दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हुईं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version