चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने अखिल भारतीय बास्केटबॉल सिविल सेवा प्रतियोगिता में राज्य की पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों की उपलब्धियों के लिए बधाई दी। विजेता खिलाड़ियों ने आज चंडीगढ़ में खेल मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस अवसर पर गौतम ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति से खिलाड़ियों को लाभ मिल रहा है और उन्होंने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण अब देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं। हरियाणा सरकार अपने खिलाड़ियों को उन्नत खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
अखिल भारतीय बास्केटबॉल सिविल सेवा प्रतियोगिता 3 से 8 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित की गई थी। हरियाणा की पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता, जबकि महिला टीम ने रजत पदक हासिल किया। इस अवसर पर बास्केटबॉल कोच अमरजीत कौर व हर्ष, फेंसिंग कोच कोमल, हैंडबॉल कोच मनोज कुंडू सहित कई अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे।