Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घरौंडा में वाल्मीकि व राजपूत परिवार के बीच पथराव व मारपीट, CCTV आई सामने

करनाल: घरौंडा के वाल्मीकि मोहल्ले में रविवार को शादी में आए मेहमानों पर पथराव व मारपीट के मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। वाल्मीकि परिवार के लोगों का आरोप है कि गाड़ी आगे ले जाने के बावजूद भी उनके मेहमानों के साथ बदसलूकी की गई और थप्पड़ भी मारा। राजपूत परिवार के लोगों का आरोप है कि वाल्मीकि परिवार के लोग गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे और सिर्फ उनको वहां से जाने के लिए बोला गया था। जिसको लेकर बहस हुई और गाड़ी में बैठे शख्स ने उनके लड़के को थप्पड़ मारा। इन लोगों ने पहले घर पर पथराव किया था। हम पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी है जिसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि कौन किस पर हमला कर रहा है।

आपको बता दें कि रविवार की रात वाल्मीकि मोहल्ले में दो पक्षों के बीच हुए लड़ाई झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले। वाल्मीकि परिवार की तरफ से चार-पांच लोगों के घायल होने की खबर है तो राजपूत परिवार के दो लोग घायल हुए है। साथ ही एक गाड़ी के शीशे भी टूटे है और एक स्कूटी के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। विवाद के गहराने का कारण यह था कि राजपूत परिवार के घर के सामने एक गाड़ी खड़ी हुई थी। जिसको आगे ले जाने के लिए कहा गया था और इस कहासुनी ने मारपीट व पत्थराव का रूप ले लिया।

वाल्मीकि परिवार पहले ही पुलिस को शिकायत कर चुका है। जिसके आधार पर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिसमें नौ नामजद है, वहीं राजपूत परिवार की तरफ से भी पुलिस को शिकायत दी गई है। जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की तरफ से शिकायत मिली है। वाल्मीकि परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और राजपूत परिवार की शिकायत को लेकर तफतीश जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी।

Exit mobile version