Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

साइबर ठगों पर कड़ा प्रहार,”YES” बैंक के दो कर्मचारियों सहित 7 आरोपी काबू

गुरुग्राम(अनुज पांचाल): स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर एक व्यक्ति को 1 करोड़ 32 लाख रुपए का चूना लगाने वाले साइबर ठग्गो को गिरफ्तार कर पीड़ित का पैसा वसूलने में सफलता प्राप्त की है। एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान की माने तो 3 फरवरी को एक व्यक्ति ने थाना साइबर क्राइम में एक शिकायत दी थी कि व्हाट्सएप के माध्यम से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम से करीब 1 करोड़ 32 लाख रुपयों की ठगी की गई है।

आप को बता दे कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम यूनिट ने धारा 420, 120B के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जांच के दौरान पुलिस ने येस बैंक के दो कर्मचारियों सहित 7 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की थी। आरोपियों की पहचान पिंकी, विकास, प्रकाश , धर्मेंद्र,दीपक, सूरज और पूजा के रूप में हुई थी।

वही एसीपी प्रियांशु दिवान ने बताया कि शिकायतकर्ता से ठगी गई लगभग 1 करोड़ 32 लाख की राशि आरोपियों के कब्जे से बरामद कर शिकायतकर्ता को वापिस लौटाई गई है। वही साईबर ठगों के मुँह से पुलिस ने 1 करोड़ 32 लाख रुपयों की राशि पीड़ित को वापस दिलाने पर पीड़ित ने पुलिस का धन्यवाद किया है और पुलिस टीम द्वारा भी शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए सम्मान को सहजता से स्वीकार किया और भविष्य में सतर्क और सावधान रहने की हिदायत भी दी।

Exit mobile version