Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अपने बच्चों की सुध लो.. शाम को खेलते हुए 3 साल की गुड़िया गायब, सुबह तालाब में तैरते मिली लाश

हिसार : शहर के साथ सटे छोटी सातरोड गांव के तालाब में मंगलवार की सुबह करीब 3 वर्षीय बच्ची की लाश मिली है। लड़की बीते दिन सुबह 11 बजे लापता हो गई थी। रातभर परिजन तलाश करते रहे परंतु आज सुबह तालाब में बच्ची का शव मिला है।

सूचना मिलने पर मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सातरोड़ खास निवासी सरजीत की 3 साल की बेटी तमन्ना सोमवार की सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल रही थी। जिसके बाद वह गायब हो गई।

इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह नहीं मिली। पूरे गांव में तलाश करने के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला तो परिजन सदर थाना पहुंचे। परिजनों ने अपनी बेटी तमन्ना की गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच आरंभ की।

पुलिस ने गली व आसपास की जगह बच्ची की तलाश की। लेकिन देर रात तक नहीं मिली। मंगलवार को तालाब के पास रहने वाले एक युवक ने तालाब में बच्ची की लाश को देखा, जिसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

Exit mobile version