Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिसार में तांत्रिक ने पूजा के नाम पर की लाखों कि ठगी, आरोपी बोला घर में है समस्या पूजा कर इलाज करने की बात कही, झांसा देकर ठगे गहने और 1 लाख रुपए

हरियाणा के हिसार में तांत्रिक ने व्यक्ति को लाखों रुपए व गहनों से ठग लिया। व्यक्ति के दोस्त ने उसे तांत्रिक से मिलवाया था। जिसके बाद तांत्रिक ने घर में बड़ी परेशानी के बात कहकर इलाज करने का मशवरा दिया। आरोपी ने उसे तांत्रिक विद्या से घर में पूजा कर सुख समृद्धि लाने का झांसा दिया।

 

इस झांसे में पूरा परिवार फंस गया, और लाखों रुपए से हाथ धो बैठा। जब व्यक्ति को ठगी का एहसास हुआ तब उसने अर्बन स्टेट थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव धनौरी निवासी कृष्ण बाबा उर्फ फतन को गिरफ्तार कर लिया है।

 

ASI वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्युत नगर निवासी राममेहर ने शिकायत देते हुए बताया था कि ठग बाबा उसके घर तांत्रिक पूजा करने आया था। पूजा के नाम पर वह लाखों रुपए ओर गहने लेकर फरार हो गया। वह पूजा के नाम पर भी बहुत पैसे ले चुका था। ठग ने उसे बताया था कि वह जिन्न माता का तांत्रिक है।

कृष्ण बाबा ने कहा कि घर में बड़ी समस्या है, जिसके लिए पूजा करनी पड़ेगी। इस पूजा में 31 हजार 900 रुपए का खर्च आएगा। व्यक्ति ने यह धनराशि उसके अकाउंट के जमा करवा दी। जिसके बाद वह पूजा करवाने आया और पूजा के नाम पर उसने घर के सारा गहने और रुपए आदि एक काले बैग में रखवा दिए।

 

बैग में अब रखकर कहा सब ध्यान में बैठ जाओ। सबने वैसा ही किया। पूजा समाप्त कर कहा कि 10 दिन बाद बैग खोलना और फिर मुझसे बात करना। जिसके बाद अलग–अलग तरीकों से उसने 1 लाख 42 हजार रुपए उनसे ठग लिए। 10 दिन बाद बैग खोला तो उसमें से नकली गहने और चिल्ड्रन बैंक के नकली रुपए निकले। जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी गई। फिल्हाल आरोपी को गिरफ्तार कर जांच आदि की जा रही है।

Exit mobile version