Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंबाला कैंट में हुआ भयानक हादसा, तेज़ मर्सिडीज ने 1 व्यक्ति को रौंदा, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

देर रात अंबाला कैंट में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक दूधिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गुरमेज सिंह की एक टांग टूट कर अलग हो गई और उसके सिर पर भी गंभीर चोटे आई हैं। जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए महेश नगर थाना एसएचओ जगदीश चंद ने बताया की उन्हें जानकारी मिली थी कि देर रात महेश नगर थाना एरिया अंतर्गत एक एक्सीडेंट हुआ।

जिसमें गुरमीत सिंह नामक व्यक्ति की ज्यादा चोटे लगने की वजह से मौके पर मौत हो गई।है। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया उन्होंने कहा कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। स्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।एसएचओ ने बताया कि कर चालक अंबाला कैंट का ही रहने वाला है और जल्दी उसे गिरफ्तार कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version