Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झज्जर-रिवाड़ी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार

झज्जर: झज्जर-रिवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा माछरौली व काहड़ी के बीच हुएएक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान मोहितनिवासी कोका व विरेन्द्र निवासी तुम्बाहेड़ी के रूप में हुई है। पुलिस कीमाने तो मृतक दोस्त थे और एक ही कम्पनी में काम करते थे। दोनों अपनी बाइक
पर सवार होकर माछरौली से काहड़ी की तरफ जा रहे थे। जांच अधिकारी के अनुसारबुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि माछरौली व काहड़ी गांव के बीच एक सड़क हादसा हो गया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि हादसे मेंबाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। हादसा ट्रैक्टर की पीछे लगे पानी के टैंकर से बाइक टकरा जाने की वजह से हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर भी सड़क के साथ ही गड्‌ढों में जा घुसा।

हादसे को अंजाम देने वाला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसी समझ हादसा स्थल का मौका मुआयना करने के बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पला पहुंचाया। यहां पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। उधर पुलिस जहां मामले की जांच कर रही है वहीं पुलिस ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए है।

Exit mobile version