Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भिवानी में थार गाड़ी ने बाइक चालक को मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौत, बेटा तलाश करता रहा, झाड़ियों में मिला शव

हरियाणा के भिवानी में एक बाइक सवार व्यक्ति को थार गाड़ी ने टक्कर मार दी। आरोपी थार चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। व्यक्ति का शव वहीं सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा रहा। व्यक्ति अपने ससुराल से घर की और वापस जा रहे था। उसी समय बाइक और थार के बीच भिड़ंत हो गई।

 

इस भयानक हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। जब भूत देर तक व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को व्यक्ति की चिंता हुई। जिसके बाद परिजनों तलाश शुरू कर दी। जानकारी अनुसार व्यक्ति अपने ससुराल से बहुत पहले ही निकल चुका था। जिसे उस समय तक घर पहुंच जाना चाहिए था। तलाश करने पर व्यक्ति का शव खेड़ी रोड किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला।

 

जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। व्यक्ति की पहचान भिवानी के गांव कुंगड़ निवासी सत्यवान के रूप में हुई है। सत्यवान के बेटे संदीप ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके पिता हिसार के गांव ब्यूर गए थे। वापस आते हुए उसके पिता को किसी ने टक्कर मार दी और पिता की मौत हो गई।

 

संदीप ने बताया कि उसके पिता समय से घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू कर दी। आसपास के गांव में तलाश करने के बाद सभी बवानीखेड़ा की खेड़ी रोड पर पहुंचे। जहां कोई हादसे का शिकार हुआ था। जांच करने पर सामने आया कि हादसा उसके पिता के ही साथ हुआ था। मौके पर पहुंच कर देखा तो व्यक्ति का शव झाड़ियों में पड़ा था।

 

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहा है। मौके से सबूत के तौर पर थार गाड़ी के हैडलाइट के टुकड़े आदि मिले है। व्यक्ति की बाइक भी सड़क के दूसरी तरफ पड़ी थी। जिसे जब्त कर लिया गया है।

Exit mobile version