Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ACB की टीम ने थाना डबुआ, जिला फरीदाबाद के मुख्य सिपाही अनिल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

पंचकूला: ए.सी.बी. की फरीदाबाद टीम ने दिनांक 20.1.2025 को आरोपी मुख्य सिपाही अनिल कुमार (तफतीशी अधिकारी), थाना डबुआ, जिला फरीदाबाद को 5000/-रू0 बतौर रिश्वत राशी के साथ रंगे हाथो गिरफतार किया।

शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र निवासी नेहरू कालोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद ने ए.सी.बी., फरीदाबाद को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसके भतीजे नीरज के विरूद्ध मुकदमा न. 531/2023, थाना डबुआ, जिला फरीदाबाद में लड़ाई-झगडे़ के सम्बन्ध में दर्ज है। इस मुकदमा में अनुसंधान अधिकारी मुख्य सिपाही अनिल कुमार, थाना डबुआ, फरीदाबाद ने शिकायतकर्ता से उसके भतीजे नीरज की कच्ची जमानत देने की ऐवज में 7,000/-रूपये बतौर रिश्वत की मांग की है। आरोपी द्वारा मांगी गई 7000/- रिश्वत में से वह पहले उसेे 2,000/-रूपये दे चुका है। अब आरोपी बकाया 5,000/-रूपये बतौर रिश्वत मांग कर रहा है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर ए.सी.बी, फरीदाबाद की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी मुख्य सिपाही, अनिल कुमार, थाना डबुआ, जिला फरीदाबाद को मौका पर रिश्वत की राशी 5,000/- रूपये लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पुरी पारदर्शिता के साथ की गई। इस सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ ए.सी.बी. फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है।
’’’’’’

Exit mobile version