विज्ञापन

नहीं थम रहे काले शीशे वालों के काले कारनामे, फिर सड़क स्टंट करती दिखी कारें

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से थार और स्कॉर्पियो चालक अपनी गाड़ियों को ट्रैफिक के बीच में उछालने का प्रयास करते है।

गुरुग्राम: काली थार, काली स्कॉर्पियो, काले शीशे वालों के काले कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर सोहना रोड पर इन काली गाड़ी वालों ने स्टंट कर लोगों की जान को जोखिम में डाल दिया। इसकी एक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर भी अपलोड की गई है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से थार और स्कॉर्पियो चालक अपनी गाड़ियों को ट्रैफिक के बीच में उछालने का प्रयास करते है।

इसके साथ ही काली स्कॉर्पियो चालक ने तो अचानक ही सिटी बस के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी। जब गाड़ी के पीछे से बाइक चालक निकलनें का प्रयास करने लगे तो स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी को बैक कर दिया और स्टंट करने लगे। ये वीडियो बादशाहपुर की बताई जा रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल पर एस स्कॉर्पियो अंडरस्कोर 111 पर अपलोड किया गया है।

आपको बता दे कि इस तरह का ये कोई पहला मानना नही है। कुछ दिन पहले भी एक स्कॉर्पियो और थार चालक द्वारा स्टंट कर लोगों की जान जोखिम में डाली थी जिसके बाद गुड़गांव पुलिस ने इस पर कर्रवाई करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब देखना यह होगा कि गुड़गांव पुलिस इनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है।

Latest News