पलवल: जिले के उप मंडल हथीन के गुराकसर गांव में लगभग 16 वर्षीय दलित किशोरी से मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है पड़ोसियों ने पहले लड़की के साथ मारपीट की और उसके बाद उसी के घर में ले जाकर हत्या करने के बाद पंखे से लटका दिया। बच्ची के परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और इन्साफ की मांग की। साथ ही बच्ची के परिजनों पर आरोपियों द्वारा डरा धमका कर बच्ची का अंतिम संस्कार कर देने का दबाव भी बनाया जा रहा था।
इस घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे उन्होंने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवाया। इस दौरान अनुसूचित जाति से संबंधित कुछ संगठन के लोगों ने हत्या कर के दर्ज करने की मांग कर सुरक्षा की मांग की है। डीएसपी सुरेश भड़ाना का कहना है पुलिस मामले की जांच कर रही है।