विज्ञापन

एक दिन पहले लापता युवक का शव तालाब के खाले में पड़ा मिला

निसिंग: बीते करीब 10 वर्षो से निसिंग की मट्टू कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे समस्तीपुर बिहार के 27 वर्षीय युवक का शव चोरकरसा में तालाब के नाले में पड़ा हुआ मिला। जो एक दिन पहले सांय के समय लापता हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों को घटना.

- विज्ञापन -

निसिंग: बीते करीब 10 वर्षो से निसिंग की मट्टू कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे समस्तीपुर बिहार के 27 वर्षीय युवक का शव चोरकरसा में तालाब के नाले में पड़ा हुआ मिला। जो एक दिन पहले सांय के समय लापता हो गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने परिजनों को घटना की सूचना दी। उन्होंने परिजनों की शिकायत पर फिलहाल इतफाकिया घटना के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक बलराज का पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव से स्वजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक तालाब पर मछली पकड़ने गया था। जो दोबारा घर नही लौटा।

रातभर परिजन उसे इधर उधर तलाशते रहे। लेकिन कहीं पता नहीं चला। अगले दिन तालाब के नाले में शव पडा मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक ने मादक पदार्थ का सेवन कर रखा था, या फिर मिर्गी का दौरा हो गया हो। मौत के असल कारणो का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल सकेगा। बताया जाता है कि करीब एक दशक से बलराज अपने परिवार के साथ निसिंग में रह रहा था। इनकी एक पांच साल की छोटी बच्ची भी है। परिवार में तीन भाई और भी है। जो अपने बच्चो के साथ रहते हैं। जो अक्सर मछली पकड़ने का काम करते हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

Latest News