हरियाणा के फरीदाबाद में एक कार से करोड़ों रुपए बरामद हुए है। जिसके बाद सूरजकुंड थाना पुलिस ने कार चला रहे युवक और उसके साथी से पूछताछ की, लेकिन युवक कोई भी संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ रहे। जिसके बाद पुलिस ने कार ओर रुपए जब्त कर लिए। और युवकों को भी हिरासत में ले लिया।
युवकों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने नोटों को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन मंगाई। जिसकी सहायता से नोट गिने गए। पुलिस ने काफी देर तक नोट गिनने के बाद बताया कि जब्त की गई रकम डेढ़ करोड़ की है।
ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज सुनील सुमार ने बताया कि गाड़ी की चेकिंग के दौरान कार को पकड़ा गया। कार दिल्ली से आई थी, जिसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई थी। आनंदपुर चौक पर रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ब्रिज कार की भी चेकिंग की।
मामले की सूचना बड़े अधिकारियों को दी गई। कुछ देर बाद मौके पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी भी पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है। लेकिन युवकों की पहचान और रूपये को लेकर पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। युवकों से पूछताछ जारी है।