हिसार: सोनाली फोगाट हत्याकांड के मामले में नया खुलासा सीबीआई की टीम सोनाली फोगाट के लॉकर को खुलवाकर सभी सामान ले गई लॉक करके सामान से हत्याकांड के ही कई राज आने की संभावना सीबीआई की टीम गोवा सीबीआई की अदालत में पेश करेगी सोनाली फोगाट छोटी बहन रकेश पूनिया वह उनके पति अमन पूनिया ने बताया कि सीबीआई की टीम सोनाली फोगाट के हिसार हाउस से इलेक्ट्रॉनिक लॉकर खुलवाकर सारा सामान ले गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने हमें नहीं बुलाया। उन्होंने सीबीआई टीम को हमें भी बुलाना चाहिए था हम सीबीआई की टीम से लगातार संपर्क में थे उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट हत्याकांड के मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को होगी इस मामले में अभी सोनाली फोगाट के का सुधीर व उसके साथी सुखविंदर की जमानत हो चुकी है।
सोनाली फोगाट की बहन रकेश पूनिया ने कहा कि उसकी बहन की इच्छा थी कि आदमपुर से वह विधायक बने तो ऐसे में वह अपनी बहन के साथ लगातार दौरे करती थी। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने आदमपुर के लिए दौर शुरू कर दिए हैं। वह आदमपुर से अपना चुनाव लड़ेगी उन्होंने कहा लोगों से संपर्क अभियान जारी है जिस जिस तरह कैसे लोग फैसला करेंगे इस पार्टी से ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर में अभी बहुत सी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि वे लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रही है उनकी टीम के साथ लोगों के बीच जा रही है।
ऐसे में वह आदमपुर से चुनाव लड़ेगी आपको बता दे की सोनाली फोगाट की हत्या 23 अगस्त 2022 को गोवा के कार्लिश होटल में कर दी गई थी इस मामले में पुलिस ने सुधीर सुखविंदर सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्शकर किया था काफी विरोध होने पर इस मामले की सीबीआई जांच सौंप गई थी।
पढ़े बड़ी खबरें : Adovate Gurminder Garry होंगे पंजाब के नए एडवोकेट ज़रनल , HC में AG विनोद घई आज देंगे इस्तीफ़ा