Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भिवानी में बदलता मौसम पड़ रहा स्वास्थ्य पर भारी, मरीजों की संख्या में हो रहा लगातार इजाफा

भिवानी: कभी बारिश तो कभी तेज धूप के कारण मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। यह बदलता मौसम का सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस मौसम में गले में खराश के मरीज भी अस्पताल में पहुंचने शुरू हो गए हैं। इसके अलावा खांसी, जुकाम के साथ बुखार के मरीजों की भरमार हो गई है।

जिला नागरिक अस्पताल के फिजिशियन की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज पहुंच रहे है। इसमें से 50 प्रतिशत मौसमी बीमारियों की ग्रस्त में आए मरीज है। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ रहती है।

वायरल बुखार का प्रकोप पहले से चल रहा है। इन दिनों लगातार मौसम बदल रहा है, जिसके कारण लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। अस्पताल में भी मरीजों की भरमार है। नागरिकों से अपील है कि ऐसे मौसम में खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। पसीने में ज्यादा ठंडा पानी या अन्य पेय पदार्थ पीने से बचें।

Exit mobile version