Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

झज्जर में युवक की मौत, राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना, कार में मृत पड़ा था, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा में झज्जर में दिन–दहाड़े एक युवक की हत्या कर शव को कार में रख दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पास से गुजर रहे राहगीरों ने कार में पड़ा शव देख सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच–पड़ताल करने लगी।

 

हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

 

पुलिस को सूचना दी गई थी कलानौर रोड पर पास ही में स्थित मंदिर के पास एक कार खड़ी है, जिसमें मौजूद युवक की मौत हो चुकी है। जिसके बाद पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर खड़ी कार के कागजात और दस्तावेज खंगाले ताकि मृतक की पहचान हो सके।

 

अभी तक मौत के असल कारणों का पता नहीं लगा पाया है। हालांकि पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के गाड़ी के कागजात खंगाले जिससे मृतक की पहचान जिंद जिला स्थित मोरखी गांव निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांचे जुटी हुई है। आगामी कार्रवाई परिजनों की शिकायत के आधार पर की जाएगी। मामले की सूचना पुलिस ने परिजनों को देते हुए बताया कि युवक कार में मृत मिला था। कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मौत के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

Exit mobile version