Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

युवक ने महिला से छेड़छाड़ और सोने की चेन छीनने का किया प्रयास, विरोध करने पर की मारपीट

फतेहाबाद: जिले में महिला से छेड़छाड़ करने और सोने की चेन छीनने का प्रयास करने का मामला आया सामने, आपको बता दे कि महिला बचाव के लिए जब दूध की डेयरी में आकर रुकी और जब डेयरी संचालक ने युवकों का विरोध किया, जिसके बाद युवकों ने दूध की डायरी में हंगामा किया। फतेहाबाद के भट्टू रोड पर स्थित एक दूध की डेयरी के पास एक युवक ने महिला से छेड़छाड़ की।

इस दौरान दूध डेयरी पर मौजूद एक व्यक्ति ने रोका तो युवक तैश में आ गए। इन युवकों ने डेयरी पर तोड़फोड़ कर दी। जिससे हंगामा हो गया। इस दौरान युवकों के साथ महिलाएं भी मौजूद थी, जिन्होंने दुकान पर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन युवक एक महिला का लालबत्ती से पीछा कर रहे थे।

महिला पैदल थी। इसी दौरान जब महिला दूध डेयरी के पास पहुंची और अंदर चली गई। वहां पर मौजूद युवती के चाचा और डेयरी संचालक ने विरोध किया तो युवक तैश में आ गए। युवकों ने डेयरी में ही तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

इस दौरान एक दो युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं देर रात पुलिस के द्वारा इस मामले में अज्ञात के खिलाफ महिला की गले से चैन छीनने का प्रयास करने, मारपीट करने और दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया।

Exit mobile version