अर्बन एस्टेट में चोरी, 32 तोला सोना और 750 ग्राम चांदी लेकर चोर फरार

हिसार: जिले के अर्बन एस्टेट में अज्ञात चोर सेवानिवृत कर्मचारी बुर्जुग रलदू राम को बेहोश करके (32) तोला सोना 750 ग्राम चांदी के अलावा साठ हजार रुपये चुरा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग गांव गए हुए थे।

चोरी करने वाले लोगो ने बुजुर्ग पर कंबल डाल कर उसे बेहोश कर दिया। बुर्जग को एक घंटे बाद होश आया तो अलमारी से सामान गायब मिला। पुलिस थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एएसआई सिकंदर ने बताया कि पुलिस ने चोरी की घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है। इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News