Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नवदीप को अजरुन अवार्ड मिलने पर गांव बुआना लाखु में खुशी का माहौल

इसराना: उप मंडल इसराना के गांव बुआना लाखु के पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप आज देश के अजरुन बन गए। महामहिम राष्ट्रपति ने एक सम्मान समारोह में नवदीप को अजरुन अवार्ड से सम्मानित किया। नवदीप को अजरुन अवार्ड से नवाजे जाने पर उनके गांव बुआना लाखु में खुशी का माहौल है। गौरतलब है कि नवदीप ने पेरिस पैरा ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया था। इस पूर्व उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी जैवलिन थ्रो में चौथा स्थान प्राप्त किया था और भी बहुत सी उपलब्धियां उनके खाते में हैं। भारत सरकार द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर उनको अजरुन अवार्ड देने की घोषणा पिछले दिनों की थी।

आज राष्ट्रपति के हाथों अजरुन अवार्ड मिलने से उसने अपने पिता के साथ किए गए वादे को पूरा कर दिया है। माता मुकेश देवी और बड़े भाई मनदीप के स्वपन को साकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नवदीप के पिता दलबीर सिंह एक नामी पहलवान थे और उन्होंने नवदीप को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था हालांकि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। नवदीप ने इस अवार्ड को भी अपने पिता को समर्पित किया है। बता दें कि नवदीप वर्ष 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रीय बाल अवार्ड भी प्राप्त कर चुके हैं और भीम अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।

Exit mobile version