विज्ञापन

आस्था स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की मैनुअल सुविधा नहीं, रामभक्त बेहद परेशान

महेंद्रगढ़: जिले मे आस्था स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित टिकटों की मैनुअल सुविधा न होने की वजह से आयोध्या जाने वाले रामभक्तों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दैनिक रेलयात्री महासंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से ट्रेनों की आरक्षित टिकटों की बुकिंग मैनुअल किए जाने की मांग की है।

दैनिक रेलयात्री महासंघ के प्रधान रामनिवास पाटोदा ने बताया कि रामभक्त आयोध्या जाने के लिए काफी उत्साहित हैं और वे वहां जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। इसके लिए मोदी सरकार ने आयोध्या जाने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं। जिनका ठहराव महेंद्रगढ़ भी दिया गया है, इसके लिए वे प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार प्रकट करते हैं।

लेकिन इनकी गाडि़यों की टिकट ऑनलाइन होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। उनको मोबाइल की इतनी जानकारी नहीं होती कि वे आईआरसीटीसी पोर्टल पर जाकर स्वयं टिकट बुक कर सके। ऐसे में उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आस्था ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग मैनुअल किए जाने की मांग की है।

Latest News