देर रात उन्होंने जगाधरी की नई अनाज मंडी से तंबू और गद्दों को समेट लिया है। यमुनानगर में धरना स्थगित करने के पीछे गेस्ट टीचर्स ने तर्क दिया है,कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सोमवार को वार्ता होगी। उसके बाद आगे का फैसला लेंगे।
आपको बता दे की बीते 11 दिन के भीतर गेस्ट टीचर्स ने अलग-अलग प्रदर्शन कर शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह संदेश दिया है,कि जब तक गेस्ट टीचर्स को पक्का नहीं किया जाएगा। धरना समाप्त नहीं होगा,लेकिन अब वार्ता टेबल पर होगी।